सिरसा(प्रैसवार्ता)। शहर के संस्कृति मॉडल स्कूल के पास स्थित विकास पान स्टोर के पास खड़ी कार का शीशा तोड़कर 8 लाख रुपये चोरी कर ले जाने के मामले में सिरसा पुलिस ने शहर थाना में सुरजीत पुत्र सुभाष निवासी अलीमोहम्मद की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने घटना की जांच के लिए सीआईए सिरसा व शहर सिरसा की टीमें गठित की हैं तथा शहर की नाकेबंदी कर संदिग्ध किस्म के लोगों से पूछताछ कर गुत्थी को सुलझाने के प्रयास तेज कर दिए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस घटना में आमजन का सहयोग लेने के लिए घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। घटना के बाद एएसपी प्रतीक्षा गोदारा व डीएसपी रविन्द्र सिंवर ने खुद मौके पर जाकर घटना का जायजा लिया।
Home > LatestNews > घटना के आरोपियों के बारे में सुराग देने वाले को मिलेंगे 50 हजार
घटना के आरोपियों के बारे में सुराग देने वाले को मिलेंगे 50 हजार
By Pressvarta • 5:05:00 PM • CrimeNews LatestNews • Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment