Headlines

Restaurants

Fashion

पंजाब में रिलीज होगी डेरामुखी की फिल्म, सिरसा में निकाला जाएगा रोड़ शो

सिरसा(प्रैसवार्ता)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नई फिल्म एमएसजी-2 पंजाब में रिलीज होगी, जिसके लिए एक अभियान शुरू किया जा चुका है। राजनीतिक दवाब बनाने के लिए डेरा समर्थक अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों व राजसी दिग्गजों से मिलेंंगे। बठिण्डा जिला के विधायकों व राजसी दिग्गजों से मिलेंगे। बठिण्डा जिला के विधानसभाई क्षेत्र तलवंडी साबो तथा बठिण्डा (ग्रामीण) की डेरा संगत ने क्षेत्र के विधायकों तथा दिग्गजों से इस संदर्भ में मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक डेरा प्रेमी सभी विधायकों तथा राजसी दिग्गजों को मांग पत्र भी सौंपने की तैयारी कर रहे है, क्योंकि डेरामुखी की प्रथम फिल्म एमएसजी को पंजाब सरकार ने राज्य में फिल्म रिलीज करने की अनुमति नहीं दी थी। इस बार विधानसभा चुनाव नजदीक आते देखकर डेरा सच्चा सौदा के राजनीतिक विंग ने नया खेल खेलने की रूपरेखा तैयार की है। डेरा प्रेमियों द्वारा राजसी दिग्गजों को दिए जाने वाले मांग पत्रों में मांग की जाएगी कि पंजाब सरकार से एमएसजी 2 दिखाने की अनुमति की सिफारिश की जाए। डेरामुखी की यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, जिसका प्रीमियर 16 सितंबर को गुडग़ांव में हो रहा है।
फिल्म के लिए निकाला जाएगा रोड़ शो
डेरा प्रमुख द्वारा बनाई गई एमएसजी- 2 द मैसेंजर की प्रमोशन को लेकर ब्लॉक सरसा की साध-संगत द्वारा रविवार प्रात: 10 बजे सिरसा शहर में रोड शो निकाला जाएगा। यह रोड शो जगदेव सिंह चौक से शुरू होकर सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, सुरखाब चौक, लालबत्ती चौक, सांगवान चौक इत्यादि चौकों से होता हुआ पुन: जगदेव सिंह चौक पर पहुंचेगा। 

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes