सिरसा(प्रैसवार्ता)। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह खटक मुख्य बाजारों में दुकानों के सामने पड़े सामान को उठाकर तो अपनी दंबगई दिखा रहे है, मगर बगैर नक्शा स्वीकृत होने वाले निर्माण को लेकर चुप्पी साधे हुए है। परिषद परिसर में लोगों ने गलियों पर कब्जा कर रखा है तथा रिहायशी क्षेत्रों में व्यवसायिक आलीशान शोरूम धडल्ले से बन रहेे है। ज्यादातर व्यवसायिक संस्थानों की बेसमैंट म्यूनिसिपल एक्ट की खुली उल्लंघना है, मगर दबंग कार्यकारी अधिकारी बगैर नक्शे स्वीकृत भवन का निर्माण करने वालों पर न जाने क्यों मेहरबान है। शहर में इस प्रकार के निर्माण, गलियों पर कब्जा इत्यादि की एक विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री हरियाणा, मुख्य सचिव हरियाणा को भिजवाई जा चुकी है। परिषद की अनदेखी या सांठगांठ की बदौलत अवैध निर्माण से परिषद को करोड़ों रूपयों का नुकसान हो चुका है, मगर दंबग कार्यकारी अधिकारी की दबंगता पर सवालिया निशान उठने लगे है।
Home > LatestNews > ईओ खटक दबंग: फिर भी धडल्ले से बगैर नक्शे हो रहा है निर्माण
ईओ खटक दबंग: फिर भी धडल्ले से बगैर नक्शे हो रहा है निर्माण
By Pressvarta • 2:41:00 PM • CrimeNews LatestNews • Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment