Headlines

Restaurants

Fashion

राम रहीम ने मांगी हवाई अड्डों पर तलाशी से छूट

सिरसा(प्रैसवार्ता)। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने देश के किसी हवाई अड्डे पर तलाशी से छूट के लिए केंद्र सरकार से लिखित अनुरोध किया है, जिस पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार राम रहीम का प्रस्ताव ऐसे अवसर पर आया है, जब सरकार तय नहीं कर पा रही है कि सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को अब तक मिलती रही ऐसी छूट जारी रखी जाए या नहीं। गुरमीत राम रहीम ने लोकसभा तथा हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकारें बनाने मे ंअहम् योगदान दिया था। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है कि गुरमीत राम रहीम ने इस प्रकार का अनुरोध किया है और सरकार इस पर विचार कर रही है। कुछ अन्य संतों ने भी अपनी छड़ी, त्रिशुल के साथ विमान में यात्रा करने की अनुमति मांगी है, जिन्हें पूरा करने में कई परेशानियां है, मगर सरकार कोई तो हल निकालेगी।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes