सिरसा(प्रैसवार्ता)। चत्तरगढ़पट्टी स्थित जनस्वास्थय विभाग मंडल-3 के कार्यकारी अभियंता प्रदीप पूनिया के साथ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा ड़ालने व उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में शहर थाना पुलिस ने ठेकेदार रामचंद्र, उसके पुत्र मोनू व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। "प्रैसवार्ता" को मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार रामचंद्र ने चत्तरगढ़पट्टी क्षेत्र में सीवरलाइन बिछाने का काम लिया हुआ है। कार्यकारी अभियंता प्रदीप पूनिया ने सीवर लाइन बिछाने के चल रहे कार्य का निरीक्षण किया, तो उसने ठेकेदार को अवगत करवाया कि आप द्वारा बिछाई गई पाइप व सामग्री सहीं नहीं हैै। इसके बाद जैसे ही कार्यकारी अभियंता चत्तरगढ़पट्टी स्थित अपने कार्यालय पहुंचा, तो रामचंद्र ठेकेदार, उसका बेटा मोनू व दो अन्य लोगों ने आकर कार्यकारी अभियंता के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान 15-20 औरतें भी कार्यालय में घुस गई, जिन्हें देखकर कार्यकारी अभियंता ने एक कमरे में अपने आप को बंद कर अपनी जान छुड़ाई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर हुडा पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक जसवीर सिंह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया तथा कार्यकारी अभियंता की शिकायत पर आरोपियों ठेकेदार, उसके बेटे व अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Home > LatestNews > पब्लिक हैल्थ सिरसा के एक्सीयन से उलझे ठेकेदार, मामला दर्ज
पब्लिक हैल्थ सिरसा के एक्सीयन से उलझे ठेकेदार, मामला दर्ज
By Pressvarta • 6:04:00 PM • CrimeNews LatestNews • Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment