Headlines

Restaurants

Fashion

सिरसा फिर आया सुर्खियों में, खुफिया एजेंसीज हुई सिरसा में सक्रिय

सिरसा(प्रैसवार्ता)। विश्वभर की फर्जी कंपनियों के काले चिट्ठे खोलने वाली संस्था आईसीआईजे की ओर से सार्वजनिक किए गए पनाम पेपर्स में 738 ठिकानों का उल्लेख किया गया है, जिसमें सिरसा के लोकेश बागड़ी भी है। देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर हुए ज्यादातर घपलों व फर्जीवाडे में सिरसा सुर्खियों में रहा है। पनामा पेपर्स में लोकेश बागडी की फर्म का उल्लेख है, जो 2005 में बनाई गई है। इसमें गली नंबरी 2 नजदीक एमपी मार्बल, कंगनपुर रोड़ सिरसा का उल्लेख है। लोकेश बागड़ी की तलाश में खुफिया एजेंसीज सक्रिय हो गई है और जांच कर रही है कि इस प्रकरण में सिरसा की क्या भूमिका है। पनामा मोसेक फांसको एक लॉ फर्म है, जिसके द्वारा ग्राहकों के काले धन को सफेद किया जाता है। पनामा में कागजी कंपनियां बनाई जाती है, जिसमें टैक्स चोर अपनी पूंजी का निवेश करते है और बाद में आय अर्जित दर्शाकर उसे वापिस अपने देश में ले आते है। टैक्स चोरी कर कालेधन से अकूत संपत्ति जुटाने वालों की आईसीआईजे द्वारा पोल खोली गई है। दिलचस्प तथ्य यह है कि सिरसा में लोकेश बागडी के परिवार में बुजुर्ग मां-बाप है, जो एक पुराने से घर में छोटी सी दुकान चलाकर अपना गुजर बसर कर रहे है।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes