Headlines

Restaurants

Fashion

भूखों को भरपेट भोजन करवा रहा है हरिभोजन बैंक

सिरसा(प्रैसवार्ता)। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास स्वयं के लिए भी समय नहीं है। ऐसे में दूसरों के बारे में सोचने की फुर्सत किसके पास हैं। इसी कारण लोग तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं और मन को शांत करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में एक संस्था ऐसी भी है जो स्वयं के नहीं, बल्कि दूसरों के बारे में सोच रही है और उनकी भूख शांत करने का प्रयास कर रही है। यहां हम बात कर रहे हैं हरिभोजन बैंक की, जो पिछले लगभग एक महीने से अरोड़वंश चौक पर भूखों को भोजन करवाती है और मानव होने का धर्म निभा रही है। प्रधान पवन गोयल, उप प्रधान विनोद बांसल व संजय गर्ग, सचिव रमन मित्तल, सहसचिव महेश डरोलिया, कोषाध्यक्ष भारत गोयल और मुख्य सेवादार राजेश भाटिया ने संयुक्त रूप से बताया कि डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी (भिक्षु) की प्रेरणा से शुरू हुए इस हरिभोजन बैंक में प्रतिदिन लगभग 800 व्यक्तियों को भोजन करवाया जाता है। हरिभोजन बैंक में हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी दिव्य मलहौत्रा ने अपना जन्मदिन अपने पिता उमेश मलहौत्रा, मां रीटा मल्हौत्रा, पत्नी ईशा मलहौत्रा और भादरा बाजार निवासी अमन सर्राफ सर्राफा प्लाईवुड़ ने अपना जन्मदिन परिवारजनों  के साथ मनाया, जिसमें भूखों को भोजन करवाया गया। इसी के साथ यह संदेश भी दिया गया कि दान देने से बड़ा पुण्य किसी भूखे को भोजन करवाने से मिलता है। इस पुनीत कार्य में हरिभोजन बैंक के संस्थापक  सदस्य अमीर चावला, कृष्ण, पप्पु आरेवाला, प्रेमचंद सिंगला, पवन सिंगला, दर्शन सिंगला, तरसेम मिड्ढा, रोहित गनेरीवाला, विरेंद्र माहेश्वरी, राजीव बांसल, महेश टांटिया, मनीष वर्मा, रामकृष्ण गोयल, सिकन्दर खट्टर, मोहन रोमूरीया इत्यादि अहम् योगदान दे रहे है। हरिभोजन बैंक के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने गणमान्य लोगों से आर्थिक सहयोग देने का भी अनुरोध किया है।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes