Headlines

Restaurants

Fashion

सूचना आयोग हरियाणा में बढ़ेगा भाजपाई दबदबा

सिरसा(प्रैसवार्ता)। हरियाणा सरकार ने सर्च कमेटी और वैधानिक कमेटी को राज्य सूचना आयोग में दो सूचना आयुक्त नियुक्त करने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। काबिलेगौर है कि पूर्व की भूपेंद्र हुड्डा सरकार में नियुक्त किए गए सेवानिवृत्त आईपीएस प्रहलाद राय मीणा तथा सेवानिवृत्त मेजर जनरल जेएस कुण्डु का कार्यकाल पूरा हो गया है। सर्च तथा वैधानिक कमेटी में प्रधान सचिव डीएस ढेसी, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा सहित विपक्षी नेता अभय सिंह चौटाला शामिल है। कमेटी दोनो सूचना आयुक्तों के नामों का पैनल तैयार करने से पहले समाचार पत्रों में आवेदन आमंत्रित करेगी। चर्चा है कि इन दोनो पदों पर भाजपा के  पसंदीदा चेहरे ही नियुक्त किए जाएंगे और इसी के साथ ही सूचना आयोग हरियाणा में भाजपाई समर्थकों का आंकड़ा बढेगा।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes