Headlines

Restaurants

Fashion

हरियाणा के ब्रांड एम्बैसेडर मानचित्र से गायब

सिरसा(प्रैसवार्ता)। हरियाणा के मानचित्र से ऐसे चेहरे नदारद हैं, जिन्हें सरकार ने ब्रांड एम्बैसेडर बनाकर अपनी पीठ थपथपाते हुए वाह-वाही लूटी थी। हरियाणा की भाजपा सरकार ने फिल्मी कलाकार, योगाचार्य तथा खिलाडिय़ों को अपने चहेतों के दवाब के चलते ब्रांड एम्बैसेडर नियुक्त कर दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने प्रदेश में बिगड़ते लिंगानुपात को सुधारने की जिम्मेवारी ली थी, मगर इसे देखने के लिए हरियाणावासी तरस रहे है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिणीति चौपड़ा को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का ब्रांड एम्बैसेडर बनाया, जो गुरुग्राम के एक प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में उपस्थिति दर्शाकर फिल्मी दुनिया में लौट गई। ब्रांड एम्बैसेडरों का आंकड़ा बढ़ाते हुए खट्टर सरकार ने बाबा रामदेव, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और साक्षी मलिक को ब्रांड एम्बैसेडर बनाया, जिनमें बाबा रामदेव को छोड़कर कोई भी अपनी जिम्मेवारी पर खरा नहींं उतरा। हरियाणावासियों ने धर्मेंद्र को सूरजकुंड मेले तथा हेमामालिनी को कुरूक्षेत्र के कार्यक्रम में देखा और उसके बाद यह हरियाणा के किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आए। साक्षी मलिक तथा अमिताभ बच्चन को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं तथा टीबी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए ब्रांड एम्बैसेडर बनाया गया, जिन्होंने अपना दायित्व निभाने को तव्वजों नहीं दी।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes