Headlines

Restaurants

Fashion

पत्रकारों के बीच 13 को होगा डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामैंट

सिरसा(प्रैसवार्ता)। मीडिया सैंटर में सिरसा मीडिया क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान 13 मार्च को हिसार रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में दीप हीरो सिरसा की ओर से प्रस्तावित डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामैंट को लेकर ड्रा निकाला गया। वरिष्ठ पत्रकार इंद्रमोहन शर्मा और डा. गजेंद्र ङ्क्षसह ने सभी टीमों के ड्रा निकाले गए। ड्रा के अनुसार 13 मार्च को सुबह पहला मैच अमित तिवाड़ी व प्रमोद कुमार और महेंद्र घणघस एवं महेश शर्मा की टीम के बीच होगा। दूसरा मैच राम माहेश्वरी व सुरेंद्र सैनी और राजेंद्र ढाबां एवं कपिल सेठी की टीम के बीच जबकि तीसरा मैच पंकज धींगड़ा व विनीत छाबड़ा और कुलदीप शर्मा एवं गुलाब सैनी की टीम के बीच होगा। इसी प्रकार से चौथा मैच विजय जसूजा व भास्कर मुखर्जी और नवदीप सेतिया एवं नीरज शर्मा की टीम के बीच जबकि पांचवां मैच रामरतन व अरुण भारद्वाज और नकुल जसूजा एवं हितेश चतुर्वेदी के बीच होगा। नॉक आऊट मुकाबले दो-दो ओवर के होंगे। प्रत्येक विकेट के गिरने पर 4 रनों की कटौती की जाएगी। इस सिलसिले में नवदीप सेतिया ने बताया कि टूर्नामैंट का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा एवं श्री अरोड़वंश सभा के प्रधान वीरेंद्र बाहिया करेंगे। समापन अवसर पर अखिल भारतीय पंजाबी सेना के अध्यक्ष राहुल सेतिया, पंजाब केसरी हिसार जोन के इंचार्ज संजय अरोड़ा व दीप हीरो सिरसा के एमडी पवनदीप ङ्क्षसह जौली विजेता व प्रतिभागियों को पुरस्कार देंगे।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes