Headlines

Restaurants

Fashion

मां सिखा रही महिलाओं को योग, बेटी संभाले हुए हैं सुरक्षा का जिम्मा

कृष्णा की इंस्पैक्टर बेटी।
कृष्णा को सम्मानित करते हुए।
महिलाओं को योग सिखाती कृष्णा।

पंद्रह सालों से कृष्णा भांभू महिलाओं को सिखा रही नि:शुल्क योग

सिरसा(प्रैसवार्ता)। डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद फायदेमंद ट्रेनिंग के नाम पर लोगों की जेब ढीली करने के किस्से तो आम हैं। लेकिन शहर में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सेवा भावना के कारण इन सबसे अलग ही लीक पर चल रहे हैं। सेवा का जज्बा लिए कृष्णा भांभू निवासी डीसी कॉलोनी वरिष्ठजन नामचीन संस्थाओं से योग का डिप्लोमा लेने के बाद आज अपने ही शहर में रहकर बिना कोई शुल्क लिए महिलाओं को योग सिखा रही हैं। उद्देश्य यही है कि इनकी बताई योग विधि का अभ्यास करके महिलाएं निरोगी रहें। योग से तन-मन प्रफुल्लित हो और जीवन आनंदमय हो। कृष्णा भांभू प्रतिदिन सुबह 4.45 बजे चौधरी देवीलाल पार्क में महिलाओं के लिए योग की नि:शुल्क कक्षाएं लगाती है। श्रीमति भांभू का यह समाजसेवा कार्य पिछले 15 वर्षों से निरंतर चल रहा है, जिससे काफी संख्या में महिलाएं लांभावित हो चुकी है। कृष्णा भांभू बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान व स्वच्छता अभियान से प्रेरित है और योग में आने वाली महिलाओं को भी इसके प्रति जागरूक करती रहती है। बेटियों का महत्त्व समझने वाले इस भांभू परिवार की बेटी  मंजू सिंह हरियाणा पुलिस में इंस्पैक्टर पद पर कार्यरत है, जोकि अपने आप में गौरवान्वित बात है। कृष्णा भांभू के पति सुरजीत भांभू नैशनल कॉलेज सिरसा में गणित विषय के विभागाध्यक्ष है, जो उन्हें लगातार इस तरह के समाजसेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। ग्रेजुएट कृष्णा भांभू जिला स्तर पर योगा में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी है। उल्लेखनीय है कि कृष्णा भांभू को हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव बक्शीश सिंह विर्क, जिला प्रशासन के अतिरिक्त शहर की बिश्नोई सभा, महाराजा अग्रसैन सभा  सहित अनेक सामाजिक संस्थाए सम्मानित कर चुकी है।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes