सुनीता सेतिया की खुल सकती है लॉटरी
सिरसा(प्रैसवार्ता)। मई मास की 22 व 26 तारीख को महिला आयोग हरियाणा की चेयरपर्सन तथा वाइस चेयरपर्सन का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। चेयरपर्सन तथा वाइस चेयरपर्सन बनने की इच्छुक भाजपा नेत्रियां सक्रिय हो गई है। सिरसा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुकी सुनीता सेतिया भी इस सक्रियता में शामिल है। सुनीता पूर्व मंत्री स्वर्गीय लछमण दास अरोड़ा की राजनीतिक वारिस होने के साथ साथ ऐवी इंटरनैशनल स्कूलों की चेयरपर्सन भी है। प्रदेश सरकार के वर्ष 2012 में नए एक्ट के अनुसार महिला आयोग में चेयरपर्सन, वाइस चेयरपर्सन के अतिरिक्त चार महिलाएं सदस्य भी होंगी। मौजूदा चेयरपर्सन कमलेश पंचाल तथा वाइस चेयरपर्सन सुमन दहिया की नियुक्त कांग्रेसी शासन में हुई थी। हरियाणा में सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा ने कमलेश व सुमन को उनके पदों से मुक्त कर दिया, लेकिन सरकार के इस निर्देश के खिलाफ हाईकोर्ट में दस्तक देने पर सरकार को अपना निर्णय वापिस लेना पड़ा था। महिला आयोग की अध्यक्षा व उपाध्यक्षा बनने के लिए भाजपा की आधा दर्जन से ज्यादा नेत्रियों के सक्रिय होने की चर्चाएं चल पड़ी है। मौजूदा अध्यक्षा कमलेश पंचाल ने मुख्यमंत्री हरियाणा व गृह सचिव को पत्र लिखकर उनका कार्यकाल 14 मास और बढ़ाने को कहा है। पंचाल की दलील है कि सरकार के तुगलकी निर्णय की वजह से महिला आयोग 14 मास अपना दायित्व सहीं ढंग से निभाने की बजाए हाईकोर्ट में इन्साफ की ल़ाई जीतने में लग गया था। हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जोकि अभी विचाराधीन है। पंचाल का कहना है कि यदि उन्हें 14 मास का समय और न दिया गया, तो वह अदालत में गुहार लगाएगी।
Post a Comment