Headlines

Restaurants

Fashion

लाखों पौधे लगाकर मनाया जाएगा डॉ. एमएसजी का अवतार दिवस

dera sacha sauda
सिरसा(प्रैसवार्ता)। संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के 50वें अवतार दिवस को डेरा श्रद्धालु पौधारोपण कर मनाएंगे। 9 अगस्त बुधवार को प्रात: साढ़े 7 बजे संत डॉ. गुरमीत राम रहीम इन्सां अपने पावन कर-कमलों से पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारंभ करेंगे, जिसके पश्चात देश के विभिन्न राज्यों व विदेशों में डेरा श्रद्धालु पौधारोपण में जुट जाएंगे। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार अवतार दिवस पर चलाए जाने वाले पौधारोपण अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डेरा श्रद्धालुओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों को पौधारोपण के लिए चयनित किया गया है तथा लाखों की संख्या में पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है।
आकर्षण का केन्द्र होगा एमएसजी भंडारा
संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन अवतार दिवस के अवसर पर 10 से 16 अगस्त तक आयोजित होने वाले 'एमएसजी भंडारे' की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरु हो गई हैं। इस अवसर पर सात दिवसीय ग्रांड इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सामाजिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का अनूठा संगम देखने को मलेगा। 10 अगस्त से शाह सतनाम जी धाम में रोजाना सायं 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक यह भव्य कार्यक्रम चलेंगे। इससे पूर्व प्रतिदिन पूज्य गुरु जी सायं 5:30 बजे गुरुमंत्र (नामशब्द) भी प्रदान करेंगे। अध्यात्म व फिल्मों के माध्यम से विश्व भर में धूम मचाने वाले डॉ. एमएसजी के 50 वें अवतार दिवस को उनके प्रशंसक एमएसजी भंडारे के रूप में धूमधाम से मनाने जा रहे हैं। शाह सतनाम जी धाम एक बार फिर से 'अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक विश्व बंधुत्व समारोह' का साक्षी बनने जा रहा है, जो इस बार सप्ताह भर चलेगा, जिसमें कलाकार नाटक, संगीत, स्टंट, कॉमेडी, डांस, सेंड आर्ट, जादूगरी इत्यादि कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। इनके अलावा पूज्य गुरुजी द्वारा इजाद किए गए देसी गेम्स को देखने का भी अवसर मिलेगा।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes