Headlines

Restaurants

Fashion

जिला सिरसा में अशोक तंवर के इर्द-गिर्द घूमती है कांग्रेस

सिरसा(प्रैसवार्ता)। इनैलो के गढ़ कहे जाने वाले जिला सिरसा में भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, इनैलो और भाजपा के संभावित टिकटार्थियों ने अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी है। वर्तमान में जिला सिरसा में पांच विधानसभाई क्षेत्रों में इनैलो विजयी परचम फहरा रही है। निकाय तथा पंचायती राज चुनाव में भाजपा ने इनैलो के इस गढ़ में जरूर सेंधमारी की थी, मगर इनैलो से अलविदाई लेकर भगवा ध्वज उठाने वालों का मोह भंग हो गया है। यहीं कारण कहा जा सकता है कि ज्यादातर घर वापिसी की फिराक में है, जबकि कई राजसी दिग्गज अशोक तंवर से संपर्क बनाने के लिए प्रयासरत् है। जिला की मौजूदा राजनीति दर्शाती है कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर डबवाली, सिरसा, रानियांं तथा कालांवाली में इनैलो तथा कांग्रेस में ही फ्रैंडली मैच होगा। इनैलो की चुनावी रणनीति क्या रहेगी और किस विधानसभा क्षेत्र से किसे चुनावी समर में उतारा जाएगा, यह इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला पर निर्भर रहेगा, जबकि कांग्रेस टिकट अशोक तंवर के पंसदीदा को ही मिलेगी, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा सिरसा से तथा हलोपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा रानियां से अपना राजनीतिक भविष्य अजमाएंगे, ऐसी भी चर्चा है। भाजपा टिकट प्राप्ति के लिए पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कई ऐसे चेहरे उम्मीद लगाए हुए है। अशोक तंवर के पंसदीदा एवं विश्वास पात्रों में सिरसा से नवीन केडिया, कालांवाली से शीशपाल केहरवाला तथा डबवाली से कुलदीप गदरानाा एडवोकेट, ऐलनाबाद से रमेश भादू व रानियां से श्री वर्मा का नाम सुना जा रहा है, जिन पर कांग्रेस दांव खेल सकती है। हरियाणा में अशोक तंवर के समांतर कांग्रेस चला रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जिला सिरसा से गिने चुने समर्थकों में ज्यादातर ने अशोक तंवर का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए गोटियां फिट करनी शुरू कर दी है। वैसे भी जिला सिरसा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दो बार कार्यक्रम रखा गया था, जिसे आयोजकों को रद्द करना पड़ा था, क्योंकि कांग्रेसीजन और कांग्रेसी समर्थकों में कोई उत्साह नहीं पाया गया था। जिला सिरसा के कांग्रेस समर्थकों मतदाताओं को अशोक तंवर में ही आशा की किरण दिखाई देने लगी है और यहीं कारण है कि तंवर का काफिला सिरसा जिला में ही नहीं, पूरे प्रदेश में तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा सकता है।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes