Home
>
NationalNews
> कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी अवंतिका तंवर को मिली जान से मारने की धमकी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी अवंतिका तंवर को मिली जान से मारने की धमकी
By
Pressvarta
•
6:16:00 PM
•
LatestNews
NationalNews
•
 |
प्रैसवार्ता में पत्रकारों से रूबरू हुई अवंतिका तंवर |
सिरसा(प्रैसवार्ता)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका माकन तंवर हुडा कॉलोनी स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से रूबरू हुई। प्रैसवार्ता में अवंतिका माकन तंवर ने बताया कि बीती 14 जनवरी को शहर के ममता ईएनटी अस्पताल में एक कार्यक्रम में उसे डॉ. मेघवाल ने आमंत्रित किया था, लेकिन किसी अन्य कार्यक्रम में जाने की वजह से वह उस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई। अवंतिका तंवर का आरोप है कि डॉ. मेघवाल ने इससे परेशान होकर जगरूप नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर उसे जाने मारने की योजना बनाई। अवंतिका तंवर का यह भी आरोप है कि उपरोक्त दोनो व्यक्ति 15-20 लोगों के साथ मिलकर हथियारों से लैस होकर उसके आवास पर आए, लेकिन किसी कारणवंश से उसे मार नहीं पाए। अवंतिका माकन तंवर ने बताया कि बीते दिवस मोनिका गोदारा ने इस पूरी वारदात के बारे में उन्हें आगाह किया, तो उन्होंने तुरंत पुलिस अधीक्षक सिमरदीप सिंह से इस सिलसिले में बात की और उन्होंने मौके पर पुलिस अधिकारी भेजकर इस मामले की जांच शुरू करवाई। अवंतिका तंवर ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि जिला पुलिस में अगर ऐसे कप्तान हैं, तो यकीनन किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। अवंतिका तंवर ने कहा कि उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी है और उनकी मांग है कि इस पूरे प्रकरण की जांच हो और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। वहीं इस पूरे प्रकरण में शहर थाना सिरसा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं डॉ. मेघवाल ने इस प्रकरण में अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मुझ पर लगाए गए तमाम आरोप गलत है। उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
SIMILAR ARTICLES
Post a Comment