Headlines

Restaurants

Fashion

अवंतिका माकन तंवर को जान से मारने की धमकी मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान

अवंतिका माकन तंवर
सिरसा(प्रैसवार्ता)। हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर की धर्मपत्नी अवंतिका माकन तंवर को जान से मारने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी सिरसा से इस प्रकरण में हुई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन ने बताया कि अवंतिका माकन तंवर को जान से मारने की धमकी देने वाले डॉ. देवकिशन मेघवाल, जगरूप व अन्य के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। वहीं इस प्रकरण में आरोपी पक्षों की ओर से डॉ. अशोक तंवर से मुलाकात कर इस मामले में राजीनामे की बात कही गई, लेकिन डॉ. तंवर ने इस पूरे मामले में राजीनामा से इन्कार करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार ने से न तो दवाब सहन करते है और न ही किसी पर दवाब बनाते है, न ही किसी के साथ नाइंसाफी की वकालत करते है। अवंतिका माकन तंवर ने कहा कि वह इंसाफ के लिए संघर्ष करती रहेंगी और मेरा यह प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब त इ  क आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते। अवंतिका माकन तंवर ने यह भी कहा कि आरोपी एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत उसे मारने की फिराक में थे, मगर ईश्वर की कृपा व शुभचिंतकों की दुआओं के चलते वह बाल-बाल बच गई। इसलिए समझौते की किसी प्रकार की कोई गुंजाईश नहीं है।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes