सिरसा(प्रैसवार्ता)। सिरसा की राजनीति में अमन चौपड़ा व सुनील बामनिया की राजनीतिक जोड़ी शोले फिल्म के जय और वीरू साबित हो रहे है और भाजपा हाईकमान की हर परीक्षा में खरे उतर रहे है। बात चाहें किसी रैली की कामयाबी को लेकर हो, चाहे संगठन को लेकर हो, हर मोर्चे पर यह राजनीतिक जोड़ी सिरसा के इतिहास में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है। इस बात का प्रमाण यह भी है कि इनकी राजनीतिक काबलियत को देखकर भाजपा संगठन ने इन्हें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष के महत्त्वपूर्ण दायित्व सौंपे हुए है। अगर बात भाजपा राष्ट्रीयाध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को जींद में होने वाली युवा हुंकार रैली की करें, तो इसे कामयाब बनाने के लिए इस जोड़ी ने अपनी कार्यकुशलता का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस युवा जोड़ी ने जिला के सभी कस्बों व गांवों में जाकर युवाओं को इस रैली के लिए प्रेरित किया और 'युवाओं की हुंकार प्रदेश में फिर पुन: भाजपा सरकार' नारे को भी पूरी तरह से बुलंद किया है।
राजनीतिक पंडि़तों के क्यासों पर भी भारी पड़ी यह जोड़ी
राजनीतिक पंडि़तों की मानें, तो यह क्यास लगाए जा रहे थे कि जिला में भाजपा का कोई भी विधायक नहीं है। इसलिए इस रैली में शायद जाने वालों की संख्या कम होगी, परंतु इस युवा जोड़ी के प्रचार-प्रसार ने राजनीतिक पंडि़तों की भविष्यवाणी को भी गलत साबित कर दिया है, क्योंकि जिस जोश-उत्साह के साथ जिला के युवा इस रैली में जाने के लिए आतुर दिखाई दिए, इससे यह बात स्पष्ट हो जातही है कि इस राजनीतिक जोड़ी ने निश्चित तौर पर जिला में भाजपा के वोट बैंक व ग्राफ को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
Post a Comment