Headlines

Restaurants

Fashion

तंवर के मंथन शिविरों ने बढाई हुड्डा समर्थको की बेचैनी

सिरसा(प्रैसवार्ता)। हरियाणवी कांग्रेस में मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा शुरू किये गये मंथन शिविरों ने राज्य में समांतर कांग्रेस चला रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र हुड्डा के समर्थकों की बेचैनी बढा दी है और उन्हें अपना राजनीतिक भविष्य डगमगाता नजर आने लगा है। चर्चा है कि तंवर संगठन में अपने पसंदीदा चेहरों का आंकडा बढाने के साथ ही संभावित प्रत्याशियों.का चयन भी कर रहे हैं, ताकि भविष्य में होने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण दौरान अपने ज्यादा समर्थकों को प्रत्याशी घोषित करवा सकें। तंवर के संसदीय क्षेत्र सिरसा के विधानसभा क्षेत्र टोहाना से दवेंद्र बबली,फतेहाबाद से नरेश सरदाना, सिरसा से नवीन केडिया, कालांवाली से शीशपाल केहरवाला ,डबवाली से जग्गा सिंह बराड़ को मजबूत कांग्रेस प्रत्याशी माना जा रहा है, जबकि रानियां से रंजीत सिंह की संभावना है। संसदीय क्षेत्र सिरसा के विधानसभा क्षेत्र नरवाना, ऐलनाबाद तथा रतिया से नये चेहरों को चुनावी समर में उतारा जा सकता है। इस संसदीय क्षेत्र में तंवर की मजबूत पकड है। इसी प्रकार राज्य के अन्य संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशी चयन के लिये मंथन शिविर आयोजित किये जा रहें जा रहे है। पडौसी राज्य राजस्थान के उपचुनावों से मिली कांग्रेस को संजीवनी ने हरियाणवी कांग्रेस काफी उत्साहित है,क्योंकि इस उपचुनाव का असर हरियाणवी राजनीति पर भी होगा? प्रदेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कांग्रेसी नेताओं ने मुंगेरीलाल के हसीन स्वपन लेने शुरू कर दिये है, मगर हुड्डा समर्थकों की उम्मीदोंं पर तंवर का राजनीतिक भय मंडराने लगा है।

Share this:

Post a Comment

 
Copyright © The Pressvarta Trust. Blog Templates Designed by OddThemes